जो भी कैंडिडेट्स RRB ALP 2024 का फॉर्म भरे हुये हैं. पिछले माह vacancy की संख्या बढ़ने के वज़ह से काफी खुश थे। लेकिन इससे भी ज्यादा खुश थे जो candidates अपना Zone परिवर्तन करना चाहते थे। क्युकी उस Notification में जोन परिवर्तन का मौका देने की बात कही गयी थी कारण विभिन्न जोनों में vacancy की संख्या परिवर्तित होना था। इसके बाद से ही सभी candidates जोन परिवर्तन के लिए पोर्टल खुलने का प्रतीक्षा कर रहे थे। अब RRB के ओर से RRB ALP Zone Change से संबंधित Notification आ चुका है। इस पोस्ट में हम उक्त Notification के महत्वपूर्ण जानकारी को समझेंगे।
इस Notification की महत्पूर्ण बातें :
- आपका Application स्टैटस (Reject/Accept/Accept with Conditions) क्या है।
- आप अपना Railway Zone कब और कैसे Modify/Change कर सकते हैं।
- भर्ती संबंधित किसी भी जानकारी या अपडेट के लिए केवल RRB के official Websites को ही Follow करें।
आपका Application स्टैटस (Reject/Accept/Accept with Conditions) क्या है:
रेल्वे भर्ती बोर्ड द्वारा RRB ALP 2024 का फॉर्म भरें हुए Candidates की स्क्रूटिनी कर ली गयीं हैं। कुछ संख्या मे फॉर्म रिजेक्ट हुए हैं और कुछ फॉर्म सशर्त Accept हुए है। अधिकांस फॉर्म Accept हुए हैं। ALP aspirants को सबसे पहले अपने user id से लॉगिन करके यह चेक करना होगा उनके फॉर्म का स्टैटस क्या है। उनका फॉर्म Accept/Accept with Conditions/ Reject हुआ है। इसकी जानकारी आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर मैसेज द्वारा और मेल आई डी पर मेल द्वारा भी जाएगी। यदि आपको मैसेज या मेल अभी तक नहीं आया है, तो बेहतर होगा आप रेल्वे भर्ती बोर्ड के पोर्टल पर लॉगिन करके अपना application स्टैटस चेक कर लें। यदि आपका फॉर्म reject हुआ होगा तो उसका कारण भी आपको पोर्टल पर ही दिख जाएगा।
RRB ALP Zone Change -आप अपना Railway Zone कब और कैसे Modify/Change कर सकते हैं:
ALP की रिक्तियों की संख्या बढ़ने/अपडेट होने के बाद अभ्यर्थी अपना Railway Zone भी Modify/Change करना चाहते थे। इसके लिए Railway द्वारा पोर्टल खोला जाएगा। अभ्यर्थी अपने user ID से www.rrbapply.gov.in पर लॉगिन करके अपना जोन परिवर्तित कर सकेंगे। इसके लिए Modification Window 29-07-2024, 00:00 बजे से 07-08-2024, 23:59 बजे तक खुला रहेगा। इस समय सीमा के अंतर्गत आप अपना RRB ALP Zone Change कर सकते हैं। तो Candidates आपके पास ये लास्ट अवसर है आप सभी पहलुओं को देखते हुए Decide कर लीजिए आपके लिए कौन सा जोन बेहतर है।
How To Decide Best RRB zone: RRB ALP Zone Change
आप अपने लिए बेस्ट RRB जोन चुनने के निम्न पहलुओं को ध्यान में रख सकते है।
1- उस zone में रिक्तियों की संख्या कितनी है।
2- वह zone आपके घर से कितने दूरी पर है।
3- Working कैसा है, इस जॉब में जितना काम उतना पैसा। लेकिन आराम से compromise करना होगा।
4- पिछ्ली बार के cut-off का विश्लेषण।
Thus you may decide a better RRB zone for yourself.
0 Comments