ALP Vision Certificate क्या होता है:-

Rrb Alp 2024 vacancy का द्वितीय चरण यानी कि CBT2 परीक्षा संपन्न हो चुका है. इस परीक्षा के बाद तृतीय चरण होगा, जिसे हम सायको टेस्ट या CBAT के नाम से जानते हैं. CBAT के लिए रिक्तियों से आठ गुना Candidates शॉर्ट लिस्ट किए जाएंगे. CBAT के लिए शॉर्ट लिस्टेड Candidate को CBAT में appear होने के लिए Admit Card के साथ एक Vision Certificate भी ले जाना होगा. इस Vision Certificate की पूरी जानकारी यहां पर दी गई है.

Vision Certificate Format Pdf Download.

ALP Vision Certificate का फॉर्मेट कहा मिलेगा:-

आप ALP Vision Certificate का फॉर्मेट ALP notification 2024 के pdf से प्राप्त कर सकते हैं. आप चाहें तो इस पोस्ट में सबसे नीचे दिये गये लिंक से Direct Download कर सकते हैं. यह ध्यान रहे की यह Vision Certificate रेल्वे द्वारा जारी किए गए इसी फॉर्मेट में ही बनवाना है

ALP Vision Certificate CBAT Test के समय Compulsory है?

ALP Vacancy 2024 के notification में इसके बारे मे स्पष्ट लिखा हुआ है . CBAT के समय Vision Certificate ले जाना अनिवार्य है. इसके बिना आपको CBAT टेस्ट में Apprear होने से वंचित कर दिया जाएगा. आपको ध्यान रहे कि, CBAT के समय इसका original कॉपी ही मान्य होगा .

ALP Vision Certificate कैसे बनेगा:

Vision certificate बनवाने के लिए इसका

  1. फॉर्मेट सबसे नीचे दिए गए लिंक से Download करे.
  2. इसका प्रिंट निकलवा लें.
  3. इसपर फोटो वाले स्थान पर अपना फोटो चिपकाए. (यह फोटो फॉर्म भरते समय जो फोटो था, वही रहे तो ज्यादा अच्छा है, अन्यथा दूसरा भी चलेगा).
    4. फोटो के नीचे Candidates Signature वाले जगह पर अपना Signature करें .
    5. अब इस फॉर्मेट को लेकर किसी registerd eye specialist के पास जाएं.
    6. उनसे इस फॉर्मेट पर दिए गए सभी Test करवा कर, इसे Fill करवाएं.
    7. फॉर्मेट पर चिपके अपने फोटो को भी eye specialist से attested करवाएं ( फोटो पर डॉक्टर का Signature और Stamp).
    8. इसमें दिए गए स्थान पर Eye Specialist अपना नाम और Registration No. भी fill करेंगे.
    9. Eye चेक अप का Date और Place भी करें.
    10. Signature And Seal of Eye Specialist वाले स्थान पर डॉक्टर Signature और मुहर लगेगा.

इस प्रकार आपका Eye Certificate बनकर तैयार हो जाएगा. इसे सुरक्षित अपने पास रखें. क्युकी CBAT के समय यहि Original Copy प्रस्तुत करना होगा. For Video

Alp Vision Certificate कहाँ से बनवाएं:

उक्त ALP Vision Certificate को आप अपने जिला के जिला अस्पताल(District Hospital) से बनवा सकते हैं. अन्यथा आप चाहें तो इस सर्टिफिकेट को प्राइवेट अस्पताल या क्लिनिक से भी बनवा सकते हैं.
आप अपनी सुविधा और बजट के अनुसार तय कर सकते हैं. यह Certificate आप प्राइवेट Doctor से बनवाएं या सरकारी Doctor दोनों ही मान्य होगा. आप इस बात को लेकर बिल्कुल ही चिंता नहीं करें. बस इस Eye Specialist का Registered होना अवश्यक है.

Vision Certificate कितना पुराना मान्य होगा:

Rrb ALP Vacancy 2024 के notification में इसके बारे मे कहीं नहीं लिखा है. फिर भी सलाह दिया जाता है आप न्यू बनवाये. यानी आप अभी CBT2 exam के बाद बनवा लेंगे तो CBAT तक मान्य हो जाएगा. ऐसे यह Certificate अधिकतम 1 साल पुराना तक वैलिड होगा.

 

 


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *